Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale 2022 Winner नीलांजना रे: नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सारेगामापा (SaReGaMaPa).का ग्रैंड फिनाले सामने आ गया है। एक और सीजन बड़े ही तेजी से खत्म हो गया है।
चलिए अब आपको बताने का समय आ गया है कि आखिरकार सारेगामापा में प्रेडिक्शन के अनुसार कौन जीत सकता है। जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि सारेगामापा के टॉप 3 कंटेस्टेंट में Neelanjana ray, सचिन कुमार वाल्मीकि और संजना भट्ट नजर आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी बातों का तालमेल निकालने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सारेगामापा के विनर नीलांजना रे घोषित हो सकती है।
Sa Re Ga Ma Pa Winner नीलांजना रे Image
ज़ी टीवी (Zee Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) ‘सारेगामापा’ के कल के एपिसोड में पद्मश्री सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) अपनी पत्नी दीपा नारायण (Deepa Narayan) के साथ स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुए थे. इस दौरान उदित नारायण ने 90 के दशक की दिलकश यादें ताजा कर दी. इनमें से हर एक कंटेस्टेंट के साथ चर्चा करते हुए उदित नारायण अपने गानों से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए. उनके सामने पेश किए गए कंटेस्टेंट में से नीलांजना और व्रज की परफॉर्मेंस से बॉलीवुड के यह मशहूर सिंगर काफी प्रभावित नजर आए.
‘उदित नारायण का त्यौहार‘ के नाम से आयोजित उदित नारायण स्पेशल एपिसोड के दौरान सभी कंटेस्टेंट उदित नारायण के कुछ यादगार गाने प्रस्तुत किए और उन्हें पुरानी यादों में ले गए. ऐसी ही एक परफॉर्मेंस थी पश्चिम बंगाल से आईं नीलांजना रे की, जिन्होंने कंटेस्टेंट व्रज के साथ मिलकर परफॉर्म किया. जब उन्होंने ‘पहला नशा‘ और ‘हो गया है तुझको‘ जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी, तो उनकी गायन कुशलता से प्रभावित होकर उदित नारायण भी उनके साथ मंच पर आ गए और अपने गाने की चंद लाइनें गाईं.