Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale 2022 Winner Name List Top 3 Finalists, Prize Money, नीलांजना रे, सचिन कुमार वाल्मीकि और संजना भट्ट

Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale 2022 Winner Name: नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सारेगामापा (SaReGaMaPa).का ग्रैंड फिनाले सामने आ गया है। एक और सीजन बड़े ही तेजी से खत्म हो गया है। कल यानी की 6 मार्च की रात रविवार के दिन रात 8:00 बजे से आप सभी लोग Sa Re Ga Ma Pa का ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं।


Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale 2022 Winner Name

साथ ही साथ आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार Sa Re Ga Ma Pa का इस बार विनर कौन होने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है लेकिन आज हम आपको जिनका नाम बताने वाले हैं वह मात्र एक प्रेडिक्शन होने वाली है और हम किसी भी बात की सही तरीके से पुष्टि नहीं करते हैं।

जैसा कि हम सभी देख सकते हैं कि ज़ी टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर काफी सारे प्रोमो दिखाए जा चुके हैं। ग्रैंड फिनाले की रात काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है और संगीत के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलने वाला है। हम देखने वाले हैं कि विशाल सर के चैलेंज के मुताबिक आदित्य नारायण एक ऊंचाई से छलांग लगाने वाले हैं।


साथ ही साथ शंकर महादेवन जोकि सारेगामापा के जज है अपनी एक रॉकिंग परफारमेंस देने वाले हैं। इन सभी जानकारी के साथ हम आपको बताने वाले हैं की कल रात टॉप कंटेस्टेंट में किसका नाम दिखाई देने वाला है और कौन सारेगामापा की ट्रॉफी जीतने वाला है। आज हम बात करने वाले हैं टॉप 3 कंटेस्टंट के बारे में जिन में से कोई एक ट्रॉफी जीत सकता है।


Sa Re Ga Ma Pa Top 3 Finalists Name List

फिलहाल टॉप 3 कंटेस्टेंट में Neelanjana Ray, Sachin Kumar Valmiki और  Sanjana Bhatt इन 3 कंटेस्टेंट के नाम शामिल है। बताना चाहते हैं इन तीन कंटेस्टेंट में खिताब जीतने की जंग दिखाई दे सकती है। बताना चाहते हैं कि इन तीनों में से ही कोई एक सारेगामापा की ट्रॉफी जीत सकता है।

Sa Re Ga Ma Pa Winner Sanjana Bhatt हो सकती है?

चलिए अब आपको बताने का समय आ गया है कि आखिरकार सारेगामापा में प्रेडिक्शन के अनुसार कौन जीत सकता है। जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि सारेगामापा के टॉप 3 कंटेस्टेंट में Neelanjana ray, सचिन कुमार वाल्मीकि और संजना भट्ट नजर आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी बातों का तालमेल निकालने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सारेगामापा के विनर संजना भट्ट घोषित हो सकती है।

Sa Re Ga Ma Pa 2022 Prize Money

आज हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि सारेगामापा में फर्स्ट सेकंड और थर्ड विनर अप को कितना इनाम दिया जाएगा। इस बार सेकंड विनर अप को ₹200000 का चेक दिया जाएगा। वहीं फर्स्ट विनर अप को ₹300000 का चेक दिया जाएगा। वही शो के विनर को ₹500000 का चेक दिया जाएगा। विनर को 500000 का चेक के साथ-साथ सारेगामापा की चमचमाती हुई ट्रॉफी और मारुति सिलेरियो लेटेस्ट मॉडल की गाड़ी दी जाएगी। बाकी बचे हुए फाइनलिस्ट को एक ₹100000 का चेक दिया जाएगा।